NEET PG 2022 Result Out | नीट पीजी रिजल्ट 2022 ऐसे करें चेक|
Sarkari Result NEET PG 2022 Result Out राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने Neet Pg 2022 का रिजल्ट रिकॉर्ड 10 दिनाे में जारी किया है । इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एनबीई की सराहना भी की है ।
NEET PG 2022 Result Out राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने नीट पीजी 2022 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है । नीट पीजी का परिणाम रिकॉर्ड 10 दिन में जारी किया गया है । इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की सराहना भी की है । जिन उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर यानी नीट पीजी 2022 में भाग लिया था वे अपने रिजल्ट natboard.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं ।
also read:
PSEB Class 8th Result 2022: पंजाब 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, यहां चेक करें टॉपर्स लिस्ट|
नीट पीजी 2022 की कट ऑफ भी जारी किया |
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस( NBE/NBEMS) ने नीट पीजी 2022 का परिणाम जारी करने के साथ, ही नीट पीजी 2022 की कट ऑफ भी जारी कर दीया है । सामान्य/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए नीट पीजी 2022 कट ऑफ स्कोर 800 में से 275 है । वहीं, ASC/AST/OBC( पीडब्ल्यूडी सहित) के लिए कट ऑफ 245 है, और यह अनारक्षित व सामान्य वर्ग के पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 260 है ।
नीट पीजी (रिजल्ट )2022 ऐसे करें चेक
(1) आधिकारिक वेबसाइट-nbe.edu.in पर जाएं और नीट पीजी टैब पर क्लिक करें ।
(2) इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें ।
(3) नीट पीजी 2022 रिजल्ट की पीडीएफ में खुलेगा ।
(4) इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंट आउट भी ले लें ।
स्कोर कार्ड 8 जून से कर सकेंगे डाउनलोड
नीट पीजी मेरिट सूची एनबीई( NBE) द्वारा अलग से जारी की जाएगी । उम्मीदवार आठ जून, 2022 को या उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट-nbe.edu.in से अपने व्यक्तिगत स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं । गौरतलब है कि पिछले साल, नीट पीजी 2021 की कट-ऑफ सामान्य/ईडब्ल्यूएस श्रेणी( UR/EWS) के लिए 302, ASC/AST/OBC( पीडब्ल्यूडी सहित) के लिए 265 और अनारक्षित व सामान्य वर्ग के पीडब्ल्यूडी श्रेणी( PWD) के लिए 283 थी ।