NEET PG 2022 Result Out | नीट पीजी रिजल्ट 2022 ऐसे करें चेक|

Sarkari Result NEET PG 2022 Result Out राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने Neet Pg 2022 का रिजल्ट रिकॉर्ड 10 दिनाे में जारी किया है । इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एनबीई की सराहना भी की है ।

NEET PG 2022 Result 2022

NEET PG 2022 Result Out राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने नीट पीजी 2022 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है । नीट पीजी का परिणाम रिकॉर्ड 10 दिन में जारी किया गया है । इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की सराहना भी की है । जिन उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर यानी नीट पीजी 2022 में भाग लिया था वे अपने रिजल्ट natboard.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं ।


केंद्रीय स्वास्थ्य ने छात्रों को दी बधाई, एनबीई सराहना भी की
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, मैं उन सभी छात्रों को बधाई देता हूं, जिन्होंने नीट- पीजी के लिए क्वालीफाई किया है । मैं राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड भी की सराहना करता हूं कि उन्होंने समय से काफी पहले रिकॉर्ड 10 दिनों में परिणाम घोषित करने का सराहनीय कार्य किया है 

NEET PG 2022

also read:

PSEB Class 8th Result 2022: पंजाब 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, यहां चेक करें टॉपर्स लिस्ट|


नीट पीजी 2022 की कट ऑफ भी जारी किया |

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस( NBE/NBEMS) ने नीट पीजी 2022 का परिणाम जारी करने के साथ, ही नीट पीजी 2022 की कट ऑफ भी जारी कर दीया है । सामान्य/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए नीट पीजी 2022 कट ऑफ स्कोर 800 में से 275 है । वहीं, ASC/AST/OBC( पीडब्ल्यूडी सहित) के लिए कट ऑफ 245 है, और यह अनारक्षित व सामान्य वर्ग के पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 260 है ।

नीट पीजी (रिजल्ट )2022 ऐसे करें चेक

(1) आधिकारिक वेबसाइट-nbe.edu.in पर जाएं और नीट पीजी टैब पर क्लिक करें ।

(2) इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें ।

(3) नीट पीजी 2022 रिजल्ट की पीडीएफ में खुलेगा ।

(4) इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंट आउट भी ले लें ।

स्कोर कार्ड 8 जून से कर सकेंगे डाउनलोड

नीट पीजी मेरिट सूची एनबीई( NBE) द्वारा अलग से जारी की जाएगी । उम्मीदवार आठ जून, 2022 को या उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट-nbe.edu.in से अपने व्यक्तिगत स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं । गौरतलब है कि पिछले साल, नीट पीजी 2021 की कट-ऑफ सामान्य/ईडब्ल्यूएस श्रेणी( UR/EWS) के लिए 302, ASC/AST/OBC( पीडब्ल्यूडी सहित) के लिए 265 और अनारक्षित व सामान्य वर्ग के पीडब्ल्यूडी श्रेणी( PWD) के लिए 283 थी ।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
.